उत्तरप्रदेशक्राइम
नेपाल सीमा पर मछलियों से लदा टेलर टाँली बरामद
भारत रक्षक न्यूज
संवाददाता अमरनाथ शर्मा निचलौल
महराजगंज निचलौल रात के अंधेरे में भारत नेपाल सीमा पर सामानों के साथ-साथ मछलियों के निर्यात का खेल यस यस बी के जवानों ने बॉर्डर के समीप इंडिया से नेपाल को ले जाते हुए दो पहिया ट्रॉली पर भरा हुआ 45 कार्टून मछली का बॉक्स दिनांक 30/01/2024 को रात को लगभग 10:30 बजे शीतलपुर गांव के पास पकड़ा बताया जा रहा है
कि ट्रैक्टर ट्राली नेपाल का था एस एस बी के जवानों ने गस्त के समय इस ट्राली ट्रैक्टर को भारतीय क्षेत्र से नेपाल को जाते हुए देखा और मौके पर ही पकड़ लिया लेकिन
मछलियों को ले जाने वाले लोग मौका देखकर फरार हो गए भारतीय सुरक्षा बलों के हाथ केवल मछलियों से लदा हुआ ट्राली ट्रैक्टर ही हाथ लगा ट्राली ट्रैक्टर को भारतीय जवानों ने अपनी कस्टडी में लेते हुए कस्टम निचलौल को अग्रिम कार्रवाई हेतु सुपुर्द कर दिया गया