कार व बाईक में टक्कर बाईक चालक की हालत नाजुक
भारत रक्षक न्यूज
ब्यूरो चीफ बिपिन सिंह महराजगंज
महराजगंज, भिटौली थाना अंतर्गत ग्राम सभा शिकारपुर चार पहिया वाहन तथा मोटरसाइकिल में आमने सामने जोरदार टक्कर में बाईक चालक को गंभीर चोट के कारण जिला अस्पताल के चिकित्सको ने बी आर डी गोरखपुर रेफर कर दिया।
प्राप्त खबर के अनुसार एक अज्ञात कार गोरखपुर से महराजगंज की तरफ जा रही थी,एक बाइक चालक महराजगंज से भिटौली की तरफ जा रहे थे कि अचानक शिकारपुर छोटी नहर के नजदीक ज्यों ही पहुंचे की बाईक तथा चार पहिया वाहन आपस में आमने सामने जोरदार तरीके से भीड़ गए ।चार पहिया वाहन चालक अपनी गाड़ी लेकर भाग निकला लेकिन बाईक सवार की गाड़ी का अगला चक्का कुछ दूर टूट कर गिरा और चालक भी कुछ दूरी पर बेसुध होकर बेहोश गिरा पड़ा रहा।किसी तरह से राहगीर निकट चौकी पर सूचना दिए सूचना पाकर चौकी प्रभारी आर सी वरूण अपने सहयोगी सिपाहियो को साथ लेकर घटनास्थल पर पहुंचकर बाईक को अपने कब्जे में लेकर घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल भेजा।जहां पर घायल व्यक्ति की हालत गंभीर देखकर चिकित्सको ने गोरखपुर मेडिकल कालेज भेज दिए।जिसमे बाइक नंबर यू पी 53ए यस 6968 तथा घायल को रमाशंकर सोनी पुत्र छेदी सोनी ग्राम लक्ष्मीपुर देउरवा थाना भिटौली बताया जा रहा है।