मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना बनी गरीब की बेटियों का संबल-116 बेटियों का शादी संपन्न
भारत रक्षक न्यूज
संवाददाता अमरनाथ शर्मा निचलौल
महराजगंज निचलौल योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही योगी आदित्यनाथ ने ऐसी गरीब माता-पिता की बेटियों की शादी का जिम्मा अपनी सरकार पर डाल दिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में दो लाख से अधिक कन्याओं का विवाह मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत संपन्न हो चुका है।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना बनी गरीब की बेटी का संबल, योगी सरकार सामूहिक विवाह योजना के तहत यूपी में दो लाख से अधिक बेटियों का विवाह करा चुकी है बेटी का विवाह किसी भी अभिभावक के जीवन की सबसे बड़ी जिम्मेदारी होती है। अगर बेटी गरीब की है तब तो उसके लिए यह जिम्मेदारी पहाड़ का बोझ उठाने जैसा होता है। ऐसे अधिकांश मामलों में बेटी के बाप का कर्जदार होना आम बात है।
कभी-कभी तो घर का गहना, गुरिया और जमीन बेचने या बंधक करने की नौबत आ जाती है। लेकिन, अब ऐसा नहीं है।मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही योगी आदित्यनाथ ने ऐसी गरीब माता-पिता की बेटियों की शादी का जिम्मा अपनी सरकार पर डाल दिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में दो लाख से अधिक कन्याओं का विवाह मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत संपन्न हो चुका है।
सामूहिक विवाह का आयोजन भव्य हो इसके लिए इसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी मेजबान की भूमिका में नव दम्पत्तियों को आशीर्वाद देने के लिए मौजूद रहते हैं। इनके सहयोग से अधिकांश जगहों पर सहभोज का भी आयोजन होता है। यह सिलसिला जारी है। हाल ही में इस योजना के तहत
जनपद महराजगंज निचलौल ब्लाक अंतर्गत 116 बेटियों के हाथ पीले कराए गए एक साथ बधे अपने अपने जीवन के दांपत्य सूत्र में विकास खण्ड निचलौल प्रांगण में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश की प्रेरणा से स्थानीय विधायक श्री प्रेमसागर पटेल के नेतृत्व में सामूहिक विवाह कार्यक्रम दिनांक 31/1/024 को संपन्न कराया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि माननीय रमाशंकर गौतम प्रमुख क्षेत्र पंचायत निचलौल,माननीय कोदई निषाद प्रमुख क्षेत्र पंचायत सिसवा एवम शमां सिंह खंड विकास अधिकारी निचलौल, शंकर लाल जिला समाज कल्याणअधिकारी महाराजगंज एवम श्री अनुनय झा जिलाधिकारी महराजगंज
की गौरवमई उपस्थिति में 116 जोड़ी नव दंपत्ति जोड़ो को वस्त्र व तमाम प्रकार के गृहोपयोगी उपहार से सुशोभित करते हुए नव गृहस्थ जीवन सुभारंभ करने के मंगल कामनाओं के साथ प्रेरणा दिया