उत्तरप्रदेशमनोरंजन

अंचल खेल स्पर्धा एकल विद्यालय के स्टूडेंट्स ने उत्साहपूर्वक लिया हिस्सा

भारत रक्षक न्यूज

महराजगंज आनंद राम जयपुरिया कें मिनी स्टेडियम कें प्रांगण में एकल अभियान अंचल अध्यक्ष चौधरी रवींद्र बहादुर सिंह के द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खेलकूद प्रतियोगिता में जिला एकल विद्यालय के 300 गांव के बच्चे, आचार्य शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप फरेन्दा कें पूर्व विधायक चौधरी शिवेंद्र सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में एकल अभियान के राजन गुप्ता ,महेंद्र प्रसाद , परमात्म अग्रहरी ,राजन तिवारी शामिल हुए। मुख्यातिथि द्वारा फीता काटकर कार्यक्रम का ढोल नगाड़ों कें साथ उद्घाटन किया गया

इसी कड़ी उपस्थित रहे कार्यक्रम कें आयोजक अंचल अध्यक्ष रवींद्र बहादुर सिंह ने कहा की एकल विद्यालय फाउंडेशन द्वारा संचालित इन विद्यालयों में,खेलकूद प्रतियोगिताओं के ज़रिए ग्रामीण बच्चों में उत्साह पैदा किया जाता है. इन प्रतियोगिताओं में शामिल होने से बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास होता है
खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन:एकल विद्यालय की खेलकूद प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के 300 प्रतिभागी हुए शामिल कार्यक्रम में शामिल अतिथि एवं बच्चे।

तत्पश्चात किशोर वर्ग के बालक बालिकाओं का 100 मीटर,200, 400, 600 मीटर का दौड़ कराया गया। इसके अलावा लंबी कूद, कबड्डी, खेल प्रतियोगिता भी कराया गया। इसमें 100 मी रेस में प्रथम दीपांजलि , बालक 200 मीटर दौड़ प्रथम अभय श्रीवास्तव , बालिका 400 मीटर रेस में प्रथम विजेता अंजलि रही।
ऊंची कूद में बालक वर्ग प्रेम चौधरी ,लम्बी कूद में विशाल यादव ,बालिका वर्ग में अन्तिमा चौधरी ,कबड्डी में बृजवनगंज संच विजयी रहे !!
इस दौरान -डा.राम शरण गुप्ता ,अनुज चोखानी ,डा. ज्योति शंकर वर्मा संभाग व्यास महेश चंद्रभान , शराधेश्याम ,मंजेश, शिवम जायसवाल सहित सभी आचार्य उपस्थित रही !!

Bharat Rakshak News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!