फर्जी खरवार अनुसूचित जाति-प्रमाण के खिलाफ मुकदमा दर्ज


भारत रक्षक न्यूज
राजेश गौतम महराजगंज
महराजगंज भीम राव अंबेडकर अनुसूचित जाति उत्थान सेवा समीति के अध्यक्ष राधाचरण ने प्रमोद कुमार खरवार पुत्र बिभूति प्रसाद नगर पंचायत घुघली, वार्ड नंबर-08, पोस्ट-घुघली, थाना-घुघली, तहसील सदर, जनपद-महराजगंज फर्जी जाति प्रमाण पत्र जारीकर्ता एवं जांचकर्ता लोकसेवक अभियुक्तगण के खिलाफ धारा-120-B,419,420,467,468,471 IPC 3(2) (V) sc/st act थाना कोतवाली सदर, जनपद-महराजगंज मे मुकदमा दर्ज कराया है। डा भीम राव अंबेडकर अनुसूचित जाति उत्थान सेवा समित के अध्यक्ष ने अनुसूचित जाति के अधिकारों और उनके सामाजिक, आर्थिक, शैक्षिक आदि क्षेत्रों में उत्थान के लिए कार्य करती है। यह कि संस्था के संज्ञान में आया कि प्रमोद कुमार खरवार पुत्र बिभूति प्रसाद नगर पंचायत घुघली, वार्ड नंबर-08, पोस्ट-घुघली, थाना-घुघली तहसील-सदर,जनपद-महराजगंज द्वारा फर्जी तौर पर संबंधित लोकसेवकों को अपने अनुचित प्रभाव में लेकर अनुसूचित खरवार
जाति का प्रमाण-पत्र बनवाकर अनेको संबैधानिक अधिकारों का हनन किया है। जाति प्रमाण-पत्र सत्यापन समीति जनपद महराजगंज द्वारा दिनांक-20.05.2013 को निरस्त कर दिया था जिससे यह स्पस्ट है कि उक्त अभियुक्त द्वारा कूट रचित दस्तावेजों का सहारा लेकर यह भी जानते हुए कि वह अनुसूचित जाति का व्यक्ति नहीं है फर्जी तौर पर अनुसूचित जाति का जाति प्रमाण-पत्र बनवाया और प्रदत्त संबैधानिक अधिकारों का हनन किया जाति प्रमाण-पत्र सत्यापन समीति महराजगंज, जनपद-महराजगंज (उत्तर-प्रदेश) के उक्त आदेश से यह सिद्ध है कि अभियुक्त द्वारा एक आपराधिक षड्यंत्र के तहत फर्जी जाति प्रमाण प्राप्त किया था अभियुक्त ने फर्जी जाति प्रमाण-पत्र को कहाँ-कहाँ अनुसूचित जाति के लिए राज्य सरकार या केंद्र सरकार द्वारा प्रदत्त योजनाओं में नाजायज लाभ प्राप्त करने के लिए प्रयोग किया और नाजायज तरीके से लाभ लिया और अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित पद को नाजायज तरीके से कब्जा किया था
जीन जीन लोकसेवकों ने अभियुक्त को अनुचित लाभ प्राप्त कर फर्जी जाति प्रमाण-पत्र जारी करने में सदर तहसीलदार व लेखपाल का भुमिका अहम रहा जो विवेचना का विषय है।