सुगम व सुरक्षित यातायात के लिए लोगों को जागरुक किया गया
भारत रक्षक न्यूज
ब्यूरो चीफ बिपिन सिंह महराजगंज
महराजगंज यातायात को लेकर नगर चौराहा से यातायात जागरुकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करते हुये आम जनमानस से अपील किया गया कि सदैव यातायात नियम का पालन करे
पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने वक्तव्य में यातायात जागरुकता के सम्बन्ध में मौके पर उपस्थित स्कूल के बच्चे, सम्मानित समाजसेवियों, व्यापारियों, गणमान्य संभ्रांत व्यक्तियों सहित पत्रकार बन्धुओं को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए, यातायात सम्बन्धित नियमों के पालन करने के प्रति जागरूक कर नियमों को पालन करने की अपील की गयी साथ ही वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने व सीट बेल्ट लगाने की हिदायत भी दी गयी, यह भी बताया गया कि यातायात नियमों के पालन से ही वाहन दुर्घटनाओ से बचा जा सकता है।
पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा बताया गया कि यातायात माह नवम्बर-2024 के दौरान जनपद के विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों में यातायात पुलिस व स्वयं सेवी समूहों के सहयोग से नुक्कड़ नाटक, पेंटिंग, निबन्ध लेखन एवं अन्य आयोजनों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जायेगा, इसके अतिरिक्त यातायात जागरूकता हेतु जनपदीय यातायात पुलिस द्वारा जनपद में भम्रण कर आमजन को यातायात के नियमों को पालन करने के लिए जागरुक किया जायेगा ।कार्यक्रम के दौरान ,क्षेत्राधिकारी यातायात क्षेत्राधिकारी सदर , प्रभारी कोतवाली , यातायात प्रभारी , सहित समाजसेवी, पत्रकार बन्धु व पुलिस कर्मचारीगण मौजूद रहे ।