टाटा सफारी और ट्रक आमने-सामने टक्कर एक की मौत चार गंभीर रुप से घायल
भारत रक्षक न्यूज
संवाददाता- अभिषेक सिंह नौतनवा
महाराजगंज (भारत रक्षक न्यूज) नौतनवा थाना क्षेत्र के गोरखपुर सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग 24 के संपत्तियां चौराहे पर आज सुबह टाटा सफारी गाड़ी और ट्रक में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई जिसमें सोनौली से आ रहे टाटा सफारी में बैठे पांच लोग गंभीर रुप से घायल हो गए । मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों और पुलिस ने फसे घायलों को किसी तरह निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर पहुंचाया जहां पर एक व्यक्ति गयासुद्दीन खान की मौत हो गई
सफारी मे सवार मृतक गयासुद्दीन खान पुत्र अज्ञात/गौतम विश्वकर्मा पुत्र बाकेलाल/सुनील शर्मा पुत्र सुग्रीव शर्मा शिवप्रताप सिंह पुत्र अज्ञात / रंजीत सहानी पुत्र अज्ञात वहीं प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने चारों घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
गोरखपुर से आ रही ट्रक में आमने-सामने टक्कर की आवाज सुन कर मौके पर पहुंचे लोगों और पुलिस वालों ने किसी तरह टाटा सफारी में फंसे घायलों को निकाला और इलाज के लिए अस्पताल भेजा नौतनवा सीओ जयप्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद की जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है जहां इलाज चल रहा है?