स्कूल में डांस टीचर पर बैड टच का आरोप गुस्साए अभिभावकों ने की जमकर पिटाई, मुकदमा दर्ज भेजा गया जेल


भारत रक्षक न्यूज
ब्यूरो चीफ बिपिन सिंह महराजगंज
महराजगंज एक नामी कॉन्वेंट स्कूल में डांस टीचर पर छात्राओं से बैड टच करने का लगा आरोप जब यह मामला अभिभावकों के संज्ञान में आया,तो स्कूल में हंगामा कर दिया आरोपित टीचर की पिटाई कर दी।छात्राओं ने परिजनों को बताई आपबीती

खबर के अनुसार, डांस टीचर छात्राओं को कभी बस के पीछे तो कभी टॉयलेट में ले जाकर गलत तरीके से छूता था। जब इसकी शिकायत कई छात्राओं ने अपने परिजनों से की, तो अभिभावकों में आक्रोश फैल गया। उन्होंने मिलकर स्कूल में जाकर आरोपी टीचर का विरोध किया और पिटाई भी कर दिया गया। स्कूल प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत पुलिस को सूचित किया, लेकिन अभिभावकों का गुस्सा इतना बढ़ चुका था कि वे आरोपी टीचर को स्कूल में ही पकड़कर उसकी पिटाई करने लगे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया। घटना के बाद स्कूल प्रशासन ने डांस टीचर को सस्पेंड कर दिया और आंतरिक जांच शुरू कर दी। स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है। सदर कोतवाल सतेंद्र कुमार राय ने बताया कि डांस टीचर अर्जुन जयसवाल को गिरफ्तार कर लिया गया उसके खिलाफ धारा 75 बीएनएस 7/8 पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया।