उत्तरप्रदेशक्राइम

दहेज प्रताड़ना से आजीज महिला पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार

उतकेश चौधरी

          भारत रक्षक न्यूज

महराजगंज दहेज प्रताड़ना से आजीज महिला महराजगंज पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार सोनी पुत्री मुन्दीरिका मौजा रोवार थाना-शिकारपुर जिला-पश्चिमी चम्पारण (बिहार) की रहने वाली जीसकी शादी उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज निवासी बृजेश पुत्र अमेरिका ग्राम सभा बेलवा खुर्द थाना सिन्दुरिया दिनांक 14-06-2012 में हुआ था। प्रार्थिनी व बृजेश के नुत्फे से तीन बच्चे हुए प्रार्थिनी पत्नी धर्म का पालन करते चली आ रही थी। लेकिन प्रार्थिनी के ससुराल के लोगों को पैसे की हवस इतनी है कि अपने बहू या बेटी को दाव पर लगा देते है। प्रार्थिनी को भी दहेज को लेकर काफी हैरान परेशान व प्रताड़ना देने लगे कहे कि अपने माता-पिता से दो लाख रुपये मांगकर ले आओं नहीं तो तुम्हे घर में नहीं रहने देंगे तब प्रार्थिनी ने कही की जो आप लोगों ने मांग रखी थी 2 लाख रू० व सोने का चैन व गाड़ी का पैसा, दो अंगूठी बाकी सारा सामान दिया ही था अब कहा से देंगे इसी बात पर प्रार्थिनी के पति बृजेश पुत्र अमेरिका, दुर्गेश पुत्र अमेरिका, ससुर अमेरिका पुत्र बिचारे, सास चन्द्रावती पत्नी अमेरिका, आदित्य पुत्र दुर्योधन, देवरानी शिवांगी पत्नी दुर्गेश, जेठानी संगीता पत्नी दुर्योधन उक्त सभी लोग योजना बनाकर प्रार्थिनी को माँ बहन की भद्दी गाली देते हुए प्रार्थिनी से जबरन दहेज को चुकाने के नाम पर प्रार्थिनी से समूह का 60 हजार रू० निकालकर ले लिये। गांव के रजवल चौराहे पर एक महिला से प्रार्थिनी के नाम ब्याज पर 50,000/-रू० ले लिया। उसके बावजूद भी प्रार्थिनी जब ब्याज व समूह का पैसा चूकाने के लिए अपने ससुर व पति से कही तो उक्त सभी लोग हिला हवाली करने लगे सी दौरान प्रार्थिनी के साथ दिनांक 06-04-2025 को रात लगभग 11 बजे प्रार्थिनी के ससुराल के ही रहने वाले अखिलेश पुत्र शिवपूजन व अंकीत पुत्र सिरपत के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा पंजीकृत कराया उक्त सभी लोग इसी घटना को लेकर उक्त लोगों ने योजना बनाया की मौका है  प्रार्थिनी को घर से निकाल दिया जाए ताकी प्रार्थिनी का पैसा वापस न करना पड़े। घटना दिनांक 20-05-2025 को उक्त सभी लोग प्रार्थिनी को मां बहन की गाली गुप्ता देते हुए बुरी तरह से मार पीट कर सारा जेवरात डायरी आशा रजिस्टर और मोबाइल जिसमें प्रार्थिनी द्वारा पैसे की लेन-देन व इनका सारा सबूत मोबाइल में फोटो व रिकार्डिंग मौजूद है। जो प्रार्थिनी का ससुर अमेरिका व उक्त सभी लोग साक्ष्य मिटाने हेतु छिन लिए और कहे कि ना मोबाइल रहेगा ना कोई साक्ष्य बचेगा। मार पीट करते हुए जबरन गाड़ी में बैठा कर ग्राम धरमौली थाना ठूठीबारी करीब 9 बजे रात में अपने रिश्तेदार अंगद के घर में ले जाकर कैद कर रखे थे और बार-बार उक्त लोग घर में ही जिन्दा जलाने कि योजना बना रहे थे कि प्रार्थिनी किसी तरह दिनांक 21-05-2025 को करीब 7 बजे शाम में किसी तरह अपने बच्चों को लेकर भाग निकली प्रार्थिनी इस घटना से काफी डरी व सहमी हुई है। इस दौरान इधर-उधर भटक रही है रहने का कोई ठिकाना नहीं है। उक्त सभी लोग कभी भी प्रार्थिनी व प्रार्थिनी के बच्चों को जान से मार सकते है।

प्रार्थिनी उक्त घटना की जांच कराकर उक्त सभी लोगों पर कार्यवाही की मांग किया

Bharat Rakshak News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!