
सिन्दुरिया थाने पर तैनात सिपाही के खिलाफ यौन शोषण का मुकदमा दर्ज
भारत रक्षक न्यूज
महराजगंज थाना सिन्दुरिया के एक पुलिस द्वारा एक महिला से किया बेवफाई आजमगढ़ जिला के रहने वाले एक सिपाही पर भारी पड़ गई। सिन्दुरिया थाना क्षेत्र की एक युवती ने सिपाही के उपर शादी का झांसा देकर चार साल तक यौन शोषण का आरोप लगाया है। शादी की बात करने पर मारपीट करने और धमकी देने की शिकायत की है। सिन्दुरिया पुलिस ने आरोपित सिपाही के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सिपाही पर विभागीय कार्रवाई की भी तलवार लटक गई है।
पीड़िता की तहरीर के मुताबिक आरोपित
सिपाही राहुल कुमार जिला आजमगढ़ थाना
सिधारी ग्रामसभा शादी सराय निवासी है।
चार साल तक यौन शौषण करता रहा
राहुल कुमार का तैनाती सिन्दुरिया थाने में थी
महिला का आरोप है कि उसी दौरान शादी का झांसा देकर कर सिपाही ने अपने प्रेमजाल में फंसाया। लिया और यौन शोषण करता रहा। इस दौरान उसकी राहुल की तैनाती बृजमनगंज थाने में है। पीड़िता के मुताबिक बीते 11 मई को उसने सिपाही से अपनी शादी की बात की तो वह भड़क उठा। गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगा। आरोपित सिपाही मौजूदा समय अवकाश पर है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि युवती की शिकायत पर आरोपित कांस्टेबल राहुल के खिलाफ शारीरिक शोषण, प्राणघातक हमला व जान से मारने की धमकी समेत विभिन्न धाराओं में धारा 69.351(2)352 BNS के तहत
मुकदमा पंजीकृत किया गया है। प्रभारी एसपी सिद्धार्थ ने बताया कि प्रकरण में केस दर्ज कर जांच-पड़ताल की जा रही है।