अनुज राव को गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली में एन.सी.सी. मेडल से सम्मानित
भारत रक्षक न्यूज
ब्यूरो कार्यालय महराजगंज
दिल्ली में गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रति वर्ष होने वाले कर्तव्य पथ पर एन.सी.सी. के कैडेट्स द्वारा परेड किया जाता है। 2024 में गोरक्षपीठाधीश्वर महंत अवेद्यनाथ महाविद्यालय, चौक बाजार, महराजगंज के बी.ए. प्रथम सेमेस्टर के छात्र एन.सी.सी. कैडेट्स अनुज राव का चयन गणतंत्र दिवस के परेड में फ्लैग एरिया में हुआ था। अनुज राव के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन से उत्तर प्रदेश निदेशालय को 34.38 के प्रभावशाली स्कोर के साथ दूसरा स्थान प्राप्त हुआ जबकि 34.46 अंकों के साथ पंजाब निदेशालय को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ था। अनुज राव को 2024 में गणतंत्र दिवस शिविर के दौरान फ्लैग एरिया प्रतियोगिता में उत्कृष्ट योगदान हेतु डीजी एनसीसी द्वारा एनसीसी मेडल से अनुज राव को सम्मानित किया गया। अनुज राव का समर्पण और उत्कृष्टता ने न केवल उन्हें प्रतिष्ठित पदक दिलाया बल्कि उनका प्रधानमंत्री की रैली के लिए सेंट्रल जोन में चयन भी किया गया जो एनसीसी गतिविधियों में इसकी प्रतिभाशाली कैडेट्स की उल्लेखनीय उपलब्धियों को दर्शाता है।
इनके इस उत्तकृष्ठ प्रदर्शन पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बसंत नारायण सिंह, प्राध्यापकगण एवं कर्मचारीगण ने कैडेट्स अनुज राव के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए प्रशंशा की।
उक्त सूचना महाविद्यालय के सूचना प्रभारी डॉ सरोज रंजन ने दी।