टी आईओं के रहमो करम से एन एच हाईवे शिकारपुर बना टैक्सी स्टैण्ड
भारत रक्षक न्यूज
ब्यूरो चीफ बिपिन सिंह महराजगंज
महराजगंज जनपद के एन एच हाइवे मुख्यालय से आठ किमी.पर स्थित शिकारपुर तिराहा टी.आईओंं के रहमो करम से टैक्सी स्टैण्ड मे तबदील होता जा रहा है बताते चले की टैक्सी स्टैण्ड भिसवाँ पोखरे पर बना है जो हाथी दाँत सावित हो कर शो पीस बनकर रह गया है।तिराहे पर अक्सर देखने को मिलता है की सवारी भरने के चक्कर में गाडिय़ों का जमावडा सा लग जाता है।लेकिन डियूटी पर तैनात टीआई की निगाहें नहीं पडती.टीआई तो समय देखकर अपने ही जुगत मे लगे रहते हैं।जबकि देखा जाय तो इन लोगों की डियूटी ट्रैफिक जाम ना हो इसलिए लगती है।कुछ स्थानीय लोगों ने बताया की यह जब वाहनों की जाँच करते है तो भारी भरकम डील रेडी़,टैम्पो पान के गुमतियों वालो के पास होती हैजो शाम के समय डियूटी खत्म होते ही बन्दर बाट हो जाता है टीआई से थोडा भी पी,आरडी के जवान भी कम नहीं समय देखकर वो भी अपना हाथ साफ कर लेते हैं।नो एंट्री के नाम पर भी बडे वाहनों से अवैध वसूली की जाती है।