Uncategorized

अनुबंधित बस मे बाइक घुसी तीन युवक की मौत

भारत रक्षक न्यूज

शिकारपुर महराजगंज घुघली थाना क्षेत्र के अंतर्गत शिकारपुर-सिंदुरिया मार्ग पर सभा बलखास स्थित दुर्गा मंदिर के निकट जिला मुख्यालय पर जनसंपर्क एवं जनजातीय चुनाव के लिए नामांकन के दृष्टिगत विधानसभा डायवर्जन के कारण शिकारपुर से सिंदुरिया जा रही रोडवेज के महगंज डिपो की अनुबंधित बस यूपी 53 एचटी 7826 से एक असमान और अपनी बायीं दिशा को ठीक करें, एक हीरो बाइक UP56Ax 8668 की तेज गति से बस में घुस गई। बाइक पर सवार सभी युवा कोठीभार थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ामहंत के निवासी थे। इनमें से दो राहुल (उम्र 25) और इजराइल (उम्र 26) की मशीन पर ही मौत हो गई जबकि तीसरे दीपक नीक दीपू (उम्र 24) अस्पताल गए समय गौनारिया बाबू के पास के रास्ते में ही दम तोड़ दिया। सिंह ने शव को व्यवसाय में लेकर केला बिल्डिंग जिला अस्पताल स्थित मर्चरी हाउस में भेजा है और आवश्यक कार्रवाई करने के लिए स्टॉक में हैं। घटना की सूचना परिवहन परिवहन विभाग के ए0आर0एम0 सर्वजीत वर्मा भी क्षेत्र और घटना स्थल पर यात्रा के लिए गए और बस में बैठे यात्रियों से उनके कुशल क्षेम ग्राहक बने। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय पर नामांकन व नामांकन के कारण रूट डायवर्जन था। इस घटना में यदि किसी यात्री को चोट लग जाती है तो विभाग उसे सहायता देता है। यदि मृतक का स्वजन मुकदमा चल रहा है तो बीमा कंपनी उन्हें बीमा कवर से सहायता दे सकती है।

Bharat Rakshak News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!