Uncategorized
ओभरटेक के चक्कर में दो बाइक आपस में भिड़ी एक गंभीर,दो घायल
भारत रक्षक न्यूज
ब्यूरो चीफ बिपिन सिंह महराजगंज
महराजगंज:शिकारपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत शिकारपुर पशु अस्पताल के सामने दो बाइक चालक आपस में ओवरटेक के चक्कर में आपस में टकरा गई।
घटना की जानकारी प्राप्त होने पर चौकी प्रभारी अवधेश सिंह,दीवान राजमोहन यादव तत्काल घटना स्थल पर पहुंच कर घायलो को जिला
अस्पताल भेजा,दोनो बाइक पुलिस चौकी भेज दिया घटना क्रम में मैनुद्दीन पुत्र आबिद बाईक नंबर यू पी 56 ए पी 37 05 ग्राम बरवा विद्यापति को गम्भीर चोटे आई है।दूसरा बाइक नंबर यू पी 56ए जेड 0174 सवार इंद्रजीत पुत्र नरसिंह ग्राम नटवा जंगल थाना श्यामदेउरवा साथ मे सवार अजय को हल्की चोटे आई है