क्राइम
फंदे से लटकता मिला युवक का शव,गांव में मचा हड़कंप-परिजनो का रो-रो कर बुरा हाल
भारत रक्षक न्यूज
ब्यूरो चीफ बिपिन सिंह महराजगंज 99180 15719
महराजगंज घुघली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा बल्लो खास में शनिवार की सुबह करीब 38 वर्षीय युवक का शव कमरे में फंदे से लटकता पाया गया।
भारत रक्षक न्यूज संवाददाता के अनुसार घुघली थाना के बल्लो खास गांव राजू रौनियार पुत्र दुर्गा रौनियार की शुक्रवार शाम को अपने घर में सोने चला गया था। सुबह तक कमरा बन्द देख परिजन जगाने उसके कमरे में पहुंचे तो राजू की शरीर फंदे से लटकता मिला । परिजनो ने पुलिस को सूचना देकर अवगत कराया।सूचना पाकर घुघली पुलिस मौके पर पहुंचकर,शव को कब्जे में लेकर मर्चरी हाऊस भेज दिया। मृतक के पास पायल 12 वर्ष पूनम 10 वर्ष तथा शिवम 8 वर्ष पत्नी निर्मला 28 वर्ष के ऊपर परिवार परवरिश का बोझ बन कर आ पहुंची ।मर्चरी से आए शव का परिजनो सहित ग्रामीणों ने दाहसंस्कार कर दिया।