मृतक शरीर को लेकर चक्का जाम उग्र ग्रामीणों ने पुलिस पर किया पथराव
भारत रक्षक न्यूज
ब्यूरो चीफ बिपिन सिंह महराजगंज
महराजगंज पनियरा थाना क्षेत्र के मुजूरी में शुक्रवार को ग्रामीणों ने एक युवक का लाश को लेकर चक्का जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम को हटाने की कोशिश की उग्र परिजन व ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। मामले में पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ा और परिजन को समझा बुझाकर लाश को अंतिम संस्कार के लिए भेजा। मौके पर पुलिस के उच्चाधिकारियों के साथ कई थानों की पुलिस फोर्स तैनात है।
संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क दुर्घटना में खून से लथपथ मिला था युवक
20 दिसम्बर की शाम पनियरा थाना क्षेत्र के मौलानागंज मुजुरी नहर मार्ग पर संदिग्ध परिस्थितियों में बुलेट सवार गुलशन साहनी (23) की मौत हो गई थी। बताया जा रहा है की गुलशन की मौत अज्ञात वाहन की ठोकर से हुई। लेकिन मृतक युवक के परिजन का आरोप है की उसकी हत्या हुई है। बुधवार की शाम जब खून से लथपथ गुलशन घायल अवस्था में परिजन को मिला। जिसके बाद परिजन गुलशन को घायल अवस्था में बीआरडी मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए ले गए। जहां गुरुवार की इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस पर ग्रामीणों ने किया पथराव, लाठीचार्ज
शुक्रवार को सुबह मृतक गुलशन की लाश को लेकर परिजन और ग्रामीण पनियरा मुजूरी मार्ग को जाम कर दिया और मृतक गुलशन की हत्या करने का आरोप लगा जांच की मांग करने लगे। जब परिजन को पुलिस ने समझाने की कोशिश की तो ग्रामीण और परिजन उग्र हो गए और पुलिस पर पथराव कर दिए। कुछ देर बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ कर मृतक गुलशन के लाश को अंतिम संस्कार के लिए भेज दिया। इस दौरान मौके पर अफरा तफरी का माहौल बना रहा। इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह ने बताया की सड़क दुर्घटना में अज्ञात वाहन से बैदा टोला पोखरहवा निवासी गुलशन बुधवार देर शाम घायल हो गया। जिसे घायल अवस्था में परिजन गुलशन को इलाज हेतु बीआरडी मेडिकल कॉलेज ले गए। जहां कल गुरुवार उसकी मौत हो गई। शुक्रवार को मृतक गुलशन की लाश को लेकर परिजन सड़क जाम करने किए जिसके बाद परिजन को समझाकर लाश को अंतिम संस्कार के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने आगे बताया की मृतक के चाचा के तहरीर पर एक्सीडेंट के धाराओं में केस दर्ज किया गया है अब हत्या का आरोप परिजन लगा रहे हैं उसकी भी गहनता से जांच की जाएगी। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।