शराब भट्टी पर पियक्कड़ों का जमाबड़ा,खतरे में राहगीर
भारत रक्षक न्यूज
ब्यूरो चीफ बिपिन सिंह महराजगंज
महराजगंज,शिकारपुर चौकी क्षेत्र के दरौली मार्ग पर देशी शराब की भट्टी पर आए दिन पीयक्कड़ो के जमावड़ा से राह गिरो को आए दिन परशानिया बढ़ती जा रही है।जिससे कभी सम्मान के साथ खिलवाड़ भी पीयक्कडो के द्वारा हो जाती है। इसी क्रम में शिकारपुर स्थित द्वारा राहगीरों को हो रही परेशानी असहनीय हो गई है। इसी क्रम में विजय पुत्र श्यामलाल रामनगर,भजूराम पुत्र सुकई गांधी नगर महराजगंज,कौशल पुत्र श्रीपत करमहा बड़ा टोला के पियक्कड़ के द्वारा चीखना भुजा की बढ़ती दुकानों पर बैठे तथा चुस्कियो का मजा अभद्र बातो से राहगीरों की समस्या आज झेलना पड़ा है।मात्र चीखना भुजा की दुकानों से साम 4.00 बजे से भीड़ से राहगीरों को परेशानी का कारण बना हुआ है। जबकि शराब की दुकान परिसर में चीखना की दुकान रखना बैध्य नहीं है।जब तक प्रशासन का अंकुश नहीं लगा तो कोई न कोई घटना घट सकती है।