ओभर लोड़ पिकप अनियंत्रित गति से बाइक को मारी ठोकर हालत नाजुक
भारत रक्षक न्यूज
ब्यूरो चीफ बिपिन सिंह महराजगंज
महराजगंज,सदर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बरवा विद्यापति के सामने अनियंत्रित गति से आती ओभर लोड पिकप बाइक सवार को मारी ठोकर ,जिसमे बाइक सवार के दाहिने पैर में काफी चोटे आई।
प्राप्त खबर के अनुसार महराजगंज के तरफ से आती बरवा विद्यापति के सामने आलू लदी पिकप यूपी 56टी 4798 सिसवा मुंशी की तरफ जा रही थी। श्यामदेउरवा मुकाम बसहिया की तरफ से महराजगंज दीवानी कचहरी को जाते वकील कृष्णा शुक्ला पुत्र गंगा शुक्ला बाईक up32 एच एल 6078 सवार को अनियंत्रित पिकप ने जोरदार ठोकर मारी जिससे बाइक सवार के दाहिने पैर में गंभीर चोटे आई तथा बाइक चूर चूर हो गई,
तथा पिकप घटना स्थल पर ही पलट गई लदा समान भी तितर बितर हो गया।पिकप चालक विश्वकर्मा पुत्र मनेजर विशुनपुर खुर्द चौकी सिसवा मुंशी बताया जाता है।इस घटना को देखकर ग्रामीणों द्वारा पुलिस को फोन कर 108के माध्यम से घायल को ईलाज हेतु जिला अस्पताल भेजा गया।पुलिस पिकप को अपने कब्जे विधिक कार्यवाई में ले लिया।