फंदे से लटकता मिला युवक का शव जांच मे जुटी पुलिस


भारत रक्षक न्यूज
आर के शर्मा निचलौल
महराजगंज (भारत रक्षक न्यूज) निचलौल थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत निचलौल क्षेत्र में स्थित पाण्डेय वार्ड में आज सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई। एक स्थानीय कॉलेज में बीए कर रहे छात्र का शव उसके कमरे में फंदे से लटका मिला युवकका शव।

स्थानीय लोगों ने जब सुबह युवक का शव देखा, तो तुरंत पुलिस को सूचना दी।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक के परिजनों को जब इस दुखद घटना की सूचना मिली तो उनकी हालत बेहद नाजुक हो गई। परिवार के सदस्य इस अप्रत्याशित घटना से सदमे में हैं।
पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवक ने यह कदम क्यों उठाया। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की छानबीन कर रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक के व्यवहार में कोई असामान्य बात नहीं दिखती थी। पुलिस मृतक के मोबाइल और अन्य सामान की भी जांच कर रही है, जिससे मौत के कारणों का पता लगाया जा सके।