काम के तलाश में गया युवक अजमेर शहर इलाज के दौरान मौत


भारत रक्षक न्यूज
आर के शर्मा महराजगंज
महराजगंज (भारत रक्षक न्यूज) सिन्दुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पतरेगवा टोला अरनहवा में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। रोजी-रोटी की तलाश में अजमेर गए 26 वर्षीय संतोष की अचानक मौत हो गई। संतोष अपने परिवार में तीन भाइयों में से दूसरे नंबर का बेटा था।
अस्पताल में कराया भर्ती
25 दिसंबर को वह राजस्थान के अजमेर शहर में लोहा बिल्डिंग का काम करने गया था। बुधवार को छुट्टी के दौरान उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। उनके साथी कार्यकर्ताओं ने जब कमरे में देखा तो वह बेहोश होकर फर्श पर पड़े थे। उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन गुरुवार को उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
काम की तलाश में बाहर
मृतक के दोनों भाई – बड़े भाई इंद्रजीत और छोटे भाई अशोक भी रोजी-रोटी की तलाश में बाहर थे। मौत की खबर मिलते ही दोनों अजमेर पहुंचे और एम्बुलेंस से शव को गांव लाए। शव के गांव पहुंचते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
गांव के लोग भी बड़ी संख्या में मृतक के घर पहुंचे और परिवार को सांत्वना दी। संतोष की मौत से उनकी पत्नी शशिकला, बेटा हिमांशु, तीन बहनें और दो भाइयों सहित पूरा परिवार शोक में डूबा हुआ है। गांव में मातम का माहौल है और सैकड़ों लोग परिवार के दुख में शामिल होने पहुंच रहे हैं।