क्राइम
नारायणी नहर में मिली नेपाली युवती की लाश-हत्या की आशंका
भारत रक्षक न्यूज
ब्यूरो चीफ बिपिन सिंह महराजगंज
शिकारपुर/महराजगंज घुघली थाना क्षेत्र अंतर्गत घुघली मार्ग स्थित बरवाखुर्द गांव के पास से गुजरी नारायणी नहर में पुल के नीचे एक 30 वर्षीया नेपाली युवती की बुधवार की दोपहर में लाश मिली ।लोगों के अनुसार युवती की हत्या कर शव को नहर में फेंक दिए जाने की आशंका जताई जा रही है। स्थानीय लोगों की सूचना पर अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे घुघली थानाध्यक्ष नीरज राय ने पुल के नीचे फंसी युवती के शव को बाहर निकलवाया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु जिला संयुक्त चिकित्सालय स्थित मर्चरी हाउस भेजवा दिया है। मृत युवती लाल रंग की ब्लाऊज व पेटीकोट पहने हुए है तथा शरीर पर कहीं भी चोट के कोई निशान नहीं हैं। सही तथ्यों की जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मालूम होगी।