फंदे से लटकती मिली 17 वर्षीय बालिका का शव
भारत रक्षक न्यूज
ब्यूरो चीफ बिपिन सिंह महराजगंज
महराजगंज जनपद के भिटौली थाना क्षेत्र शिकारपुर चौकी अंतर्गत ग्राम सभा दरौली में फंदे से लटकती 17 वर्षीय लड़की का शव मिला।प्राप्त खबर के अनुसार दरौली मे 17 वर्षीय युवती को फंदे लटक कर आत्म हत्या की सुचना पा कर स्थानीय चौकी शिकारपुर की पुलिस आनन फानन में घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्डम हेतु सदर अस्पताल पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।
शिकारपुर चौकी अंतर्गत दरौली ग्राम सभा में मोहन की पुत्री 17 वर्षीय टीसू फांसी बीती रात भोर मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली परिजन को इसकी सूचना सुबह मिली मृतिका के परिजन घर मे चीखने रोने लगे। सुचना पर स्थानीय चौकी प्रभारी मृत्युंजय उपाध्याय, का ० पियुष तिवारी, सोनू वर्मा तत्काल मौके पर पहुंचे घर का दरवाजा तोड़ कर शव को फंदे से उतारा गया ।
पुलिस की सुचना पर थाना भिटौली, प्रभारी निरीक्षक रामाज्ञा सिंह मय फोर्स के साथ घटनास्थल का जायजा लिया।
कुछ देर बाद क्षेत्राधिकारी सदर अजय सिंह चौहान ने मय फोर्स घटना स्थल का जायजा लिया।
उसके बाद पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर शव को शव गृह भेज दिया
अब पुलिस मरने का करण पता लगाने में जुटी हुई हैं।