भाजपा नेता-दुष्कर्म का आरोपी फरार
भारत रक्षक न्यूज
ब्यूरो कार्यालय उत्केश चौधरी महराजगंज
महराजगंज कोतवाली पुलिस ने भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष के खिलाफ नाबालिग लडकी के साथ दुष्कर्म,छेड़छाड़ एवं हत्या का मुकदमा दर्ज किया था जिसमे किसी तरह पीड़िता से मैनेज के तहत दुष्कर्म न होने की व्यान दे दी पर
अब मामला और विगड़ गया कि पीड़िता ने दुष्कर्म न होने का व्यान दिया है न कि बहन से हुए छेड़ छाड़ का व्यान दिया है फिर 164 के व्यान से हत्या से क्या लेना यह सुन कर पुलिस के हाथ पांव फूलने लगे पुनः व्यान के आधार पर छोड़े गए नेता जी को सदर पुलिस जीजान लगा कर ढूढने में लगी हुई है इस घटना के बाद पीड़िता को आसरा आवास दिए जाने का मामला भी लोगो के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिर अबतक शासन प्रशासन अबतक कहा सोया था जिन्हें पीड़िता के गरीब भूमी हीन
होने की खबर नही लगी अब लगी जब पिता के मृत्यु हो जाने के बाद काश इस गरीब की दशा शासन प्रशासन पहले जान गई होती तो शायद पीड़िता के पिता की मौत न होती फिर इस समय पुलिस आरोपी को ढूढने में जीजान लगा दी है। देखना है आगे क्या होता है सदर कोतवाली में दिये तहरीर में नाबालिग पीड़िता ने बताया कि घटना 28 अगस्त की रात 8 बजे की है। उसका परिवार संतकबीरनगर जिले के मेंहदावल क्षेत्र का रहने वाला है। रोजी रोटी की तलाश में पिता अपनी चार बेटियों एवं 8 वर्ष के पुत्र के साथ महराजगंज आये किराये के मकान में रहने के दौरान किशोरी का परिवार आरोपी के सम्पर्क में आया। युवती का पिता पिछले पांच वर्ष से शहर में फुटपाथ के किनारे चाट पकौड़ा बेचते थे। पीड़ित लडकी के अनुसार 28 अगस्त की रात को
उसके पिता दुकान पर थे, उसी समय आरोपी राही मासूम रजा उसके कमरे में घुस आया और उसके साथ दुष्कर्म करने लगा। उसी समय उसके पिता घर आ गये। बेटी के साथ घिनौना हरकत देखकर उसे बचाने के लिये
आरोप है कि आरोपी ने उसके पिता को घसीट कर जमकर मारा पीटा। जिससे वह घायल हो गये । इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी।
पीड़िता ने तहरीर में यह भी लिखा है कि आरोपी ने इसके पूर्व हमारी छोटी बहन के साथ छेड़छाड़ करते देख लिया था। इस पर उसने मुंह खोलने पर हत्या की धमकी दी थी।
शिकायत के आधार पर आरोपी राही मासूम रजा के खिलाफ धारा 302, 376, 354, 452, 323, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।