दलालों के चक्कर मे गई थानेदारी-कोतवाल सहित 14 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
भारत रक्षक न्यूज
राजेश गौतम महराजगंज
महराजगंज जनपद के पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ की बड़ी कार्रवाई महराजगंज कोतवाली प्रभारी रवि कुमार राय को लाइन हाजिर कर दिया गया है।आनद कुमार गुप्ता को महाराजगंज कोतवाली का प्रभारी बनाया गया है जो फरेंदा थाना में प्रभारी थे।बड़ी कार्रवाई करते हुए कोतवाल सहित 14 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया जनपद के कोतवाली थाना विवादित के रुप में जाना जाता है जिसको लेकर नए थानेदार को चुनौति माना जाता है। यहां दलाल किस्म के लोगों को थाने में अक्सर देखा जा जाता है यही थाना प्रभारी के लिए गले की फांस बन जाता हैं। दलालों की शिकायत उच्च अधिकारियों तक चली जाती है और थाना प्रभारी के सर पर तलवार लटक जाता है।दलाल थाने की आड़ में माला माल हो जाते हैं,और आम जनता दलालों के चक्कर में पिस्ता रहते हैं। यही कारण है।की समय से पहले थाना प्रभारी की तबादला हो जाती हैं। नए थानेदार के लिए भी महराजगंज कोतवाली की डगर आसान नहीं है ।