आजाद समाज पार्टी ने पैदल मार्च कर DM को सौंपा ज्ञापन, CBI जांच की मांग


भारत रक्षक न्यूज
राजेश गौतम महराजगंज
महाराजगंज (भारत रक्षक न्यूज) आजाद समाज पार्टी ने सांसद चंद्रशेखर आजाद पर हुए हमले के विरोध में सोमवार को प्रदर्शन किया। एडवोकेट अखिलेश आजाद के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने चिउरहां बौद्ध विहार से जिला मुख्यालय तक पैदल मार्च निकाला। प्रदर्शनकारियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इसमें चंद्रशेखर आजाद की सुरक्षा बढ़ाने और उन पर हुए हमले की CBI जांच की मांग की गई। साथ ही देश में राष्ट्रपति शासन लागू करने की भी मांग की।

आर्मी के पदाधिकारी मौजूद
आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष अखिलेश आजाद सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहें।
पार्टी का आरोप है कि वर्तमान सरकार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों को नहीं रोक पा रही है। इस विरोध प्रदर्शन में आजाद समाज पार्टी व भीम आर्मी के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।