पुलिस चौकी के पास एक युवक ने गला काटा मेडिकल कालेज रेफर
भारत रक्षक न्यूज
ब्यूरो चीफ बिपिन सिंह महराजगंज
महराजगंज (भारत रक्षक न्यूज) थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवक ने अपना गला ब्लेंड से काट लिया चीखने चिल्लाने लगा पुलिस व स्थानीय लोगों के सहयोग से परतावल सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र लेजाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक को मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया।
भारत रक्षक न्यूज संवाददाता के अनुसार परतावल वार्ड नं 4 अहिल्यावाई नगर निवासी राणा प्रताप पुत्र रामाश्रय अपने पत्नी से किसी बात को लेकर कहा सुनी हुआ था जिसके बाद पत्नी ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को बुला लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को स्थानीय चौकी पर बुलाया। महिला परतावल पुलिस चौकी पर पहले पहुंच गयी।
जिसके बाद गुस्साए युवक ने मुख्य मार्ग पर अपने ही हाथों से ब्लेंड से अपना गला काट लिया। घायल अवस्था में युवक को परतावल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेजाया गया जहाँ पर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया गया।