झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन लगाने से छः वर्षीय बच्ची की मौत के मामले में अभियुक्त गिरफ्तार


भारत रक्षक न्यूज
ब्यूरो महराजगंज (भारत रक्षक न्यूज)
महराजगंजः- तबियत खराब होने के बाद गांव के एक व्यक्ति द्वारा इंजेक्शन लगाने से सूजन हुआ और बाद में छः वर्षीय बच्ची की मौत हो गई जिस सम्बन्ध में तहरीर के आधार पर आरोपी के विरुद्ध मुक़दमा पंजीकृत हुआ था। पुलिस ने उस आरोपी को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वादी मुकदमा मुनीब निषाद पुत्र रामानन्द ग्राम धनहा नायक थाना श्यामदेउरवा जनपद महराजगंज की पुत्री अंकिता उम्र 06 वर्ष को बुखार होने पर इलाज हेतु गांव के जयराम गौङ पुत्र हरि के क्लीनिक पर ले जाने पर जयराम गौङ द्वारा इन्जेक्सन लगाया गया जिससे इंजेक्शन वाली जगह पर सूजन हो जाना और वादी के पुत्री की मृत्यु हो गयी। जिसके सम्बन्ध में बीते आठ अक्टूबर को वादी द्वारा
लिखित तहरीर थाना पर दिया गया था। जिसके तहरीर के आधार पर स्थानीय थाना पर मु0अ0सं0 283/2024 धारा 105/352/351 (2) बी0एन0एस0 बनाम जयराम गौड पुत्र स्व० हरी गौड उम्र करीब 48 वर्ष निवासी
धनहा नायक थाना श्यामदेउरवां जनपद महराजगंज के विरूद्ध पंजीकृत किया गया। वहीं पुलिस ने बुधवार को अभियुक्त जयराम गौड पुत्र स्व० हरी गौड उम्र करीब 48 वर्ष निवासी धनहा नायक थाना श्यामदेउरवां क्षेत्रान्तर्गत मुराली चौराहा नहर से गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 भगवान बक्स सिंह, का0 सतीश चौधरी शामिल रहें।