ट्रक के चपेट में आने से युवक की मौत
भारत रक्षक न्यूज
संवाददाता राजेश गौतम महराजगंज
महराजगंज ( भारत रक्षक न्यूज )। भिटौली थाना क्षेत्र गणेशपुर निवासी 30 वर्षीय तौकीर पुत्र नसरुद्दीन अपनी बाइक यूपी 57 बी 8084 से सिंदुरिया से होते हुए अपने घर जा रहा था। अभी
सिन्दुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मोहनपुर रखौना टोला के समीप तक ही पहुंचा था की। इसी दौरान उसकी बाइक अनियंत्रित होकर ठूठीबारी गैस गोदाम से गैस उतारकर गोरखपुर जा रहा था ट्रक यूपी 56 टी 7001 की चपेट में आ गया और घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। ग्रामीणों व राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची सिन्दुरिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना देते हुए पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मौत की सूचना मिलते ही मृतक के पत्नी सदीकुन निशा, पुत्र अरमान, फरमान व पुत्री रेहाना का रो-रो कर बुरा हाल है। इस संबंध में सिन्दुरिया थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार वर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर परिजनों को जानकारी देते हुए पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजवा दिया गया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई की जायेगी।