उत्तरप्रदेशक्राइम

पुलिस मुठभेड़ में दो पशु तस्कर गिरफ्तार

भारत रक्षक न्यूज़

महराजगंज/( भारत रक्षक न्यूज ) भिटौली थाना क्षेत्र के भैंसापुल पर मंगलवार की देर रात पुलिस और जानवरों की गायें हो गईं। एक पशु तस्कर ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक टाॅर्स के पैर में गोली लग गई, जिससे टाॅर्स घायल हो गए।

पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पिकअप पर लदे चार गोवंश को बरामद कर लिया। मंगलवार की देर रात भिटौली थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्रा, श्यामदेउरवां थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह, घुघली थानाध्यक्ष कुंवर गौरव सिंह, प्रभारी निरीक्षक पनियरा निर्भय सिंह और प्रभारी निरीक्षक कोठीभार अखिलेश सिंह भिटौली थाना क्षेत्र के भैंसा पुल पशु तस्करों को पकड़ने के लिए जेसीबी लगाकर घेराबंदी किया था। थोड़ी देर बाद परसिया नहर पटरी की तरफ से एक पिकअप आता हुआ दिखाई दिया। नजदीक आने पर पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो पिकअप चालक ने पुलिस पर पिकअप चढ़ाने का प्रयास किया। वह बैक कर भागना चाहा तभी पिकअप पलट गया। पुलिस ने घेराबंदी कर चालक को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।
उसका एक अन्य साथी पुलिस को अपशब्द बोलते हुए भागने लगा। पुलिस ने पीछा किया तो वह पुलिस पर फायरिंग करने लगा। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग कर दी, जिससे उसके पैर में गोली लग गई। पूछताछ में उसने अपना नाम अशफाक निवासी खलवा पट्टी थाना धनहा जिला पश्चिमी चंपारण बिहार बताया। पुलिस ने घायलावस्था में उसे सीएचसी परतावल पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है। पकड़े गए पिकअप चालक की पहचान समीर निवासी डेरवा थाना भिटौली के रूप में हुई। थानाध्यक्ष श्यामदेउरवां अभिषेक सिंह के अनुसार, पकड़े गए पशु तस्कर पशु लेकर बिहार जा रहे थे। मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर उन्हें पकड़ने का प्रयास किया गया तो उसने पुलिस पर वाहन चढ़ाने का प्रयास किया। इसी दौरान वाहन पलट गया।

Bharat Rakshak News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!