Uncategorized
जन्मदिन के अवसर पर पेड़ लगाने की परंपरा
भारत रक्षक न्यूज
ब्यूरो महराजगंज
चौक बाजार/(भारत रक्षक न्यूज)महराजगंज गोरक्षपीठाधीश्वर महंत अवेद्यनाथ महाविद्यालय में वर्ष 2017 से यह परंपरा है कि प्राचार्य एवं अन्य शिक्षकगण अपने जन्मदिन के अवसर पर पौधा लगाकर अपने जन्मदिन को यादगार बनाने एवं पर्यावरण को समृद्ध करने का प्रयास करते हैं जिसमें कुछ शिक्षकगण ने लगातार प्रयास किया और अपने जन्मदिन पर पौध लगाया जिसके फलस्वरूप महाविद्यालय में लगभग 200 से अधिक पेड़ जन्मदिन के अवसर पर लगाया जा चुके हैं। इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए महाविद्यालय के बीकॉम सेकंड ईयर के विद्यार्थी अंकेश गुप्ता ने अपने जन्मदिन के अवसर पर महाविद्यालय परिसर में 20 पेड़ लगाने का कार्य किया। पूरे महाविद्यालय परिवार की तरफ से उन्हें जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद।