
भारत रक्षक न्यूज
महराजगंज में एक दुखद घटना में एसपी कार्यालय के सम्मन सेल में तैनात दरोगा सुरेंद्र प्रसाद गौड़ की मौत हो गई। घटना महराजगंज सदर थाना क्षेत्र के जिला उद्योग चौराहे पर हुई।
दरोगा सुरेंद्र प्रसाद अपनी ड्यूटी पर थे, जब एक ट्रैक्टर ने उन्हें टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल दरोगा को अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने उनका इलाज शुरू किया, लेकिन इलाज के दौरान ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर और उसके चालक को हिरासत में ले लिया। दरोगा सुरेंद्र प्रसाद की अकाल मृत्यु से पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शोक की लहर दौड़ गई। वे अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए काल के गाल में समा गए।