फरेंदा में हुएं जंगल राज के मुख्य आरोपी को बचाने में पुलिस कामयाब

भारत रक्षक न्यूज
महराजगंज फरेंदा थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार को एक सनसनी घटना सामने आया जिसमें एक युवक को दिनदहाड़े अगवा कर जंगल में बेरहमी से पीटा गया। पीड़ित युवक के पिता की तहरीर पर पांच आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। वही पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि फरेंदा पुलिस ने तहरीर में फेरबदल कर मुख्य आरोपित को बचाने का प्रयास किया। घटना फरेंदा थाना क्षेत्र के स्वतंत्रता संग्राम सेनानीपुरम निवासी सुधीर पटेल का है। सुधीर के पिता रूप नारायण पटेल द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार, गुरुवार को दोपहर करीब 11:30 बजे उनका बेटा सीएचसी बनकटी के पास मौजूद था। तभी पीयूष चौरसिया सुधीर यादव लवकुश, रामू व आकाश उसे जबरन उठाकर जंगल में ले गए। बेल्ट, लाठी से बेरहमी से पिटाई की। आरोप है कि मारपीट के बाद आरोपितों ने घटना का वीडियो भी बनाया और उसे कई अन्य लोगों को दिखाकर दहशत फैलाने की कोशिश की।
उन्होंने धमकी दी कि यदि उसने पुलिस से शिकायत की, तो और भी गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। शुरुआती तहरीर में पीड़ित के पिता ने आरोपितों पर जबरन पेशाब पिलाने और थूक चटवाने का गंभीर आरोप भी लगाया था। लेकिन बाद में दी गई तहरीर में यह बातें गायब थीं। इस पर पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने जानबूझकर तहरीर बदलवा दी। ताकि मुख्य आरोपित को बचाया जा सके।
मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी इस मामले को लेकर शुक्रवार को पीड़ित परिवार के अन्य सदस्य पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना से मिले। उन्होंने कहा कि मुख्य साजिशकर्ता को बचाने के लिए पुलिस ने घटना की गंभीरता को कम करने का प्रयास किया है। पीड़ित परिवार ने एसपी से मांग की कि सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर निष्पक्ष जांच कराई जाए।
पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी। यदि कोई दोषी पाया जाता है, तो उस पर सख्त कार्रवाई होगी। इस बीच, फरेंदा पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार भी कर लिया है। शेष की तलाश जारी है।