आगामी त्योहार को लेकर सदर कोतवाली में पीस कमेटी की हुआ बैठक संपन्न


भारत रक्षक न्यूज
बिपिन सिंह महराजगंज
महराजगंज सदर कोतवाली मे होली, रमजान के त्यौहार को मद्देनजर देखते हुए पीस कमेटी की बैठक सदर कोतवाल राजेश शुक्ला के नेतृत्व मे की गयी।कोतवाली इंस्पेक्टर शुक्ला जी ने कहा की होली भाईचारे का तयौहार है सभी लोग मिलजुलकर शांति पूर्वक मनायें उन्होंने यह भी कहा कि त्यौहार मे नशा न करें और नशा करने वालों को मना करें त्यौहार मे बाधा उत्पन्न करने वालो पर सक्त कार्रवाई की जायेगी. रोड के किनारे डीजे आदि ना बजाये कोतवाली थाना क्षेत्र के विभिन्न

ग्राम सभाओं से सम्भ्रान्त लोग व ग्राम प्रधान आये थे जिसमें अपने-अपने ग्राम सभा में होलिका दहन से सम्बंधित समस्याओं कोअवगत कराने को कहा गया तो ग्राम सभा गौनरिया बाबू से सम्बद्ध फुलवरिया ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रमेन्द्र पटेल व कोटा मुकुन्द पुर ग्राम प्रधान गौतम पटेल ने होलिका दहन स्थान पर अतिक्रमण की बात बताये। जिस पर सदर कोतवाल राजेश शुक्ला ने हल्का एस आई.को मौके मुआयना कर मामले का त्वरित निराकरण कराने का आदेश दिये।पीस कमेटी मे विभिन्न ग्राम सभाओं के प्रधान व सम्भ्रांत लोग तथा कोतवाली हल्का इंचार्ज मौजूद रहे।