
भारत रक्षक न्यूज
महराजगंज घुघली थाना क्षेत्र शिकारपुर सिन्दुरिया मार्ग पर परड़ी खुर्द व बल्लोखास के बिच बीती रात करीब 9 बजे अज्ञात बाहन की चपेट में आये दो युवकों में से एक की मौके पर ही मौत हो गयी।जबकि दूसरे घायल युवक को राहगीरों ने एम्बुलेंस बुलाकर जिला अस्पताल भिजवाया।
दुर्घटना में मृत युवक बल्लो खास निवासी संगम यादव पुत्र रामदास 38 वर्ष बताया जाता है जबकि दूसरा घायल युवक पडरीखुर्द निवासी मुनीब चौहान पुत्र लक्ष्मन उम्र 23 वर्ष है।दोनो युवक मुनीब और संगम मित्र थे कल रात संगम यादव बल्लो खास से मुनीब को छोड़ने पडरीखुर्द बाइक से जा रहा था,बल्लो गाँव के बाहर निकलते ही किसी अज्ञात बाहन ने ठोकर मार दी और संगम की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मुनीब गम्भीर रूप से घायल हो गया।घटना की सूचना पर पहुची घुघली दोनो को जिला अस्पताल भेजवाया,जहाँ डॉक्टरों ने संगम यादव को मृत घोषित कर दिया घुघली पुलिस घटना की जांच में जुटी।मृतक संगम यादव बतौर रोजगार बाहर रहता था ,गेंहू की फसल कटवाने घर आया था तभी उसके साथ दुर्घटना हो गयी।”