नव विवाहिता ने खाया जहर-अस्पताल में इलाज के दौरान मौत
भारत रक्षक न्यूज
ब्यूरो चीफ बिपिन सिंह महराजगंज
महराजगंज,भिटौली थाना क्षेत्र के शिकारपुर चौकी अंतर्गत शिकारपुर गांव के बहादुरगंज टोले पर नीलकमल शर्मा की पत्नी निशा शर्मा ने अज्ञात कारणों से शनिवार को दिन में करीब 11 बजे अपने कमरे का दरवाजा बंद कर चूहा मारने की दवा “रैट फ्री”खा लिया और इसकी सूचना खेत से घर लौटी अपनी सास को दे दी । बेवा सास देवी के चीखने चिल्लाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और कमरे का दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला गया । कमरे में खाली पड़ी जहर की पुड़ियों को देखकर सास के होश उड़ गए । पड़ोसियों की मदद से स्वजनों द्वारा विषाक्त पदार्थ निगली युवती को जिला अस्पताल महराजगंज में भर्ती कराया गया ।जहाँ पर इलाज के दौरान शनिवार/रविवार की रात करीब 11बजे उसकी मृत्यु हो गई।इसके पूर्व शनिवार को दिन में करीब तीन बजे ही आकस्मिक विभाग के चिकित्सक ने सदर कोतवाली में मेमो भेजकर युवती के जहर खाने की सूचना दे दी थी।भिटौली पुलिस ने अस्पताल से शव को कब्जे में लेकर मर्चरी हाउस में रखवा दिया है ,जहां रविवार की दोपहर दो बजे उसकी पोस्टमार्टम की गयी।मृतका के परिवार में कुल तीन ही सदस्य हैं जिसमे उसके अलावा उसकी बेवा सास ही घर पर थी। मृतका का पति इस समय विदेश कमाने गया है।सास व अन्य पड़ोसियों द्वारा दी गई जानकारी के कारण उसकी दवा व दुआ दोनों चलती थी। नीलकमल शर्मा की शादी करीब सात माह पूर्व गोरखपुर जिले की गुलहरिया थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरी भैरवा निवासी ब्रह्मा शर्मा की बेटी निशा से हुई थी।