मकर संक्रांति से पूर्व मेले की तैयारी हेतु की गई बैठक
भारत रक्षक न्यूज
आर शर्मा महराजगंज
महराजगंज चौक बाजार श्री गुरु गोरखनाथ जी की प्राचीन मंदिर के परिसर में आयोजित होने वाले मकर संक्रांति के अवसर पर लगने वाले मेले के दृष्टिगत डॉ शैलेंद्र प्रताप सिंह के दिशा निर्देशन में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें मंदिर परिसर की साफ़ सफाई, श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ावा, सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से श्रद्धालुओं एवं आमसामान्यजन की निगरानी, श्रद्धालुओं को यात्री निवास में ठहराव एवं उनकी उचित व्यवस्था, श्रद्धालुओं के सहयोग एवं अनुशासन के लिए विद्यालय/महाविद्यालय से एन.सी.सी., रोवर-रेंजर्स, एन.एस.एस. के छात्र-छात्राओं सहित विद्यालय/महाविद्यालय के कर्मचारीगण, शिक्षकगण का सहयोग लेने सहित प्रशासन के तरफ से पुलिस बल का सहयोग लेने का सुझाव दिया।
इस अवसर पर श्री दिनेशनाथ जी महाराज, डॉ बसंत नारायण सिंह, डॉ. हरिन्द्र यादव, श्रीमती सपना सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
मेले की संपूर्ण व्यवस्था हेतु 5 जनवरी, 2024 को पुनः विधि व्यवस्था से संबंधित लोगों के साथ बैठक आयोजित की जाएगी।
उक्त सूचना, महाविद्यालय के सूचना प्रभारी डॉ. सरोज रंजन ने दी।