ग्राम प्रधान के वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार सीज
भारत रक्षक न्यूज
राजेश गौतम महराजगंज
110 में से 90 स्ट्रीट लाइटों के खराब मिलने पर हुई कार्यवाई
महराजगंज/लक्ष्मीपुर ब्लॉक के ग्राम सभा टेढ़ी में स्ट्रीट लाइट के नाम पर किए गए अनियमित भुगतान के मामले में जिलाधिकारी अनुनय झा ने ग्राम प्रधान कुसमावती देवी के वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार को सीज कर दिया है। मामले की विस्तृत जांच जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंपी है। विकास कार्यों के संचालन के लिए गांव में तीन सदस्यीय समिति भी जल्द गठित होगी।
लक्ष्मीपुर ब्लाक के ग्राम टेढ़ी में
स्ट्रीट लाइट लगाने पर कुल. 4,19,100 रुपये की धनराशि खर्च हुई। लगे लाइटों में से 80 प्रतिशत लाइट खराब है। ऐसे में प्रधान व सचिव की जवाबेदही तय करते हुए कार्रवाई की जा रही है। – अनुनय झा, जिलाधिकारी
गांव में कुल 110 स्ट्रीट लाइट को लगवाया गया। गांव के ही चंद्रभान नामक व्यक्ति की शिकायत पर डीएम की ओर से जिला ग्रामोद्योग से प्रारंभिक जांच कराई गई तो कुल 90 लाइटों को खराब पाया गया।
यह भी देखा गया कि लाइट गुणवत्तापरक नहीं है व वारंटी अवधि दो वर्ष से पहले खराब हो चुकी है।
स्ट्रीट लाइटों के लिए किए गए 4,19,100 रुपये के अनियमित भुगतान के मामले में जिलाधिकारी ने प्रधान के वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार को सीज करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक को रिपोर्ट देने को कहा है। कहा कि जब तक प्रधान अंतिम जांच में दोषमुक्त नहीं हो जातीं तब तक गांव में विकास कार्यों को कराने के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया जाएगा।