पत्रकार पर जानलेवा हमला को लेकर ग्राम प्रधान सहीत दर्जनो के खिलाफ मुकदमा दर्ज
भारत रक्षक न्यूज
संवाददाता आर के शर्मा निचलौल
महराजगंज निचलौल थाना क्षेत्र के प्रधान परगपुर बैजनाथ गुप्ता के पर निचलौल थाने में गम्भीर धाराओं में हुआ मुकदमा दर्ज बताते चलें कि दिनाक 17 जुलाई को खबर कवरेज करने के दौरान पत्रकार बैजनाथ पासवान पर ग्राम प्रधान परागपूर के द्वारा जानलेवा हमला करते हुए गोल बंद होकर मारपीट किया गया था,जिसमें ग्राम प्रधान बैजनाथ गुप्ता व उनके सहयोगियों लक्ष्मी,गनपत,विजेन्द्र पटेल,के द्वारा पत्रकार बैजनाथ पासवान व सहयोगी पत्रकार के ऊपर ट्रैक्टर से हत्या करने की कोशिश और मारते पीटते हुए जाती सुचक शब्दो का प्रयोग कीया गया था।उक्त प्रकरण में निचलौल थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर पत्रकार की जान बचाई और दोनों पक्षों को थाने लेकर आई थाने पर पहुंचकर पत्रकार बैजनाथ पासवान द्वारा लिखित तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत करने की मांग किया गया था,लेकिन प्रधान पक्ष के दबाव के कारण दूसरे दिन मुकदमा पंजीकृत करने की बात कही गयी जब दूसरे दिन पीड़ित पत्रकार अपने पत्रकार साथियों के साथ थाने पहुंचा तो निचलौल थाने पर कोई कार्यवाही नही हुयी और जिसकी शिकायत 21/8/2023 को पुलिस अधिक्षक महराजगंज को आप बीती बताया और एक तहरीर पुलिस अधीक्षक महराजगंज को दिया जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देश पर सीओ निचलौल को जांच कर मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया गया इसके उपरांत आज दिनांक 06/09/ 2023 को निचलौल थाने की पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया धारा,147,323,504,307 सहित गम्भीर धाराओं के साथ-साथ एससी एसटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।