
भारत रक्षक न्यूज
महराजगंज थाना घुघली क्षेत्र के ग्राम सभा अमोढ़ा गांव में लगे डॉ.भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित किए जाने की घटना से गांव का माहौल तनावपूर्ण हो गया है। शनिवार और रविवार की मध्यरात्रि को अराजक तत्वों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में रोष फैल गया। ग्रामीणों ने इस कृत्य को सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश करार दिया है और सख्त कार्रवाई की मांग की है। काफी जद्दोजहद के बाद, डॉक्टर भीम राव अंबेडकर की नई मूर्ति लगा दी गई है।
साथ ही इस मामले में पुलिस ने दो महिलाओं समेत 10 लोगों को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल, प्रशासन पूरे मामले पर अपनी नजर बनाए है। गौरतलब है कि इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 0233/25 के अंतर्गत भारतीय दंड संहिता की धारा 298 (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना) और 299 (गैर इरादतन हत्या की तैयारी से जुड़ी धारा, संदिग्ध प्रयोजन में इस्तेमाल) में मामला दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर संभावित संदिग्धों की तलाश में कई स्थानों पर छापेमारी भी शुरू कर दी गई है