उत्तरप्रदेशक्राइम

विधायक बनते ही अरबों कि सम्पत्ति मामले में भाजपा विधायक को नोटिस-उच्च न्यायालय में देना होगा जवाब

संपादकीय कार्यालय महराजगंज

भारत रक्षक न्यूज

प्रयागराज उच्च न्यायालय का बड़ा फरमान जारी। सिसवा विधानसभा क्षेत्र विधायक प्रेम सागर पटेल को बताना होगा अपने संपत्ति का ब्यौरा। कुछ ही वर्षों में अनुकुल अर्जित संपत्ति पर उठे गंभीर सवाल उच्च न्यायालय डिवीजन बेंच के न्यायमूर्ति नीरज तिवारी एवं न्यायमूर्ति विवेक कुमार सिंह ने मुकेश बनाम उत्तर प्रदेश राज्य व अन्य writ n .cr n.23257/2025 मामले में दिनांक 29 अक्टूबर 25 को सुनवाई करते हुए जनपद महराजगंज के सिसवा विधानसभा के विधायक प्रेम सागर पटेल को नोटिस जारी करते हुए चार सप्ताह में जवाबदेही दाखिल करने का दिया आदेश।
अदालत ने इस मामले की अगली सुनवाई दिनांक 26 नवंबर 25 को निर्धारित की है। शिकायत करता मुकेश के तरफ से अधिवक्ता राकेश पाण्डेय व अधिवक्ता शुभम त्रिपाठी ने पक्ष रखा वहीं राज्य सरकार के ओर से मुख्य स्थाई अधिवक्ता (सी एस सी ) और लोकायुक्त के तरफ से मानस भार्गव उपस्थित रहे । अदालत ने पूरक हलफनामा स्वीकार करते हुए प्रतिवादी संख्या 4 विधायक प्रेमसागर पटेल को नोटिस जारी किया और चार सप्ताह में अपने आठ वर्षों में अर्जित संपत्ति का ब्यौरा प्रस्तुत करने के लिए निर्देश दिया ।इस आदेश के बाद सत्तारूढ़ विधायक प्रेमसागर पटेल की मुश्किलें बढ़ सकती है । याचिकाकर्ता मुकेश के तरफ से दाखिल याचिका में विधायक के खिलाफ अवैध संपत्ति अर्जन,पद का दुरुपयोग और लोकायुक्त जांच में गड़बड़ी जैसे गंभीर आरोप लगाए गए है।
विधायक प्रेमसागर पटेल खुद को गरीब परिवार से आनेवाला बताते हैं जब की 2017 में विधायक बनने के बाद उनके चल अचल संपत्ति में तेजी से वृद्धि हुई है। जिससे विधायक पद के आय के श्रोतों पर गंभीर प्रश्नचिन्ह खड़े हो रहे है।
याचिकाकर्ता के अनुसार विधायक प्रेमसागर पटेल के संपत्ति का कथित विवरण।

1. सरदार पटेल स्कूल शिवनगर वॉर्ड नंबर 2 महराजगंज में वातानुकूलित इंटरकालेज 101 कमरे अनुमानित लगत 9.50 करोड़।

2. सेठ एम ए जयपुरिया स्कूल बड़हरा मीर महराजगंज 96 कमरे अनुमानित लागत 12 करोड़

3. निचलौल स्थित नया आवास 20,000 वर्ग फिट निर्मित 022 कीमत तीन करोड़ तथा सामने एक एकड़ खाली भूमि अनुमानित कीमत 2.20 करोड़।

4. राप्ती नगर गोरखपुर में चार फ्लोर का वातानुकूलित आवास कीमत 6 करोड़।

5. व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स वार्ड नंबर 12 कृष्णा नगर निचलौल चार मंजिला इमारत कीमत करीब 5 करोड़

6. अवध बिहार आवासीय योजना लखनऊ मकान नंबर 3/7-101 कीमत 1.05 करोड़।

7. अवध बिहार आवासीय योजना लखनऊ मकान नंबर 3/T-102 तीन फ्लोर कीमत 2 करोड़।

8. कानपुर रोड लखनऊ 1.5 एकड़ भूमि कीमत 8करोड़ ।

9. ठूठीबारी महराजगंज आवासीय भूमि 376.32वर्ग मीटर कीमत 2 करोड़

10. पड़री बुजुर्ग महराजगंज 364.59 बर्गमीटर आवासीय भूमि कीमत 60लाख।

11. सिसवा नगर पालिका परिषद क्षेत्र में संपत्ति 1012कीमत 30 लाख

12. ग्राम मदनपुरा महराजगंज 0.202हे. भूमि कीमत 25लाख।

13. Fortunar x u v (up 32 my 6565) कीमत 50 लाख।

14. Innova crista (u p 53 c w 6565) कीमत 30 लाख

15. स्कॉर्पियो यू पी 53 C 7174

16. कार u p 56 B 6565

17. Fortunar u p 53 f 6565  इत्यादि

कुल संपत्तियों का कीमत 55 करोड़ से भी अधिक बताई जा रही है। जब की विधायक बनने से पहले उनकी घोषित संपत्ति बेहद सीमित थी शिकायत करता मुकेश के अनुसार उपर्युक्त संपत्तियों का निर्माण व अधिग्रहण विधायक के वैधानिक आय श्रोतों से मेल नहीं खाता है इसलिए इनकी जांच आवश्यक है ।नेता बनके गरीबी दूर करेंगे गरीब परिवार को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने की बात करने वाले नेता स्वयं को अमीर बना लेते है ।
उच्च न्यायालय के इस आदेश  के बाद महराजगंज व सिसवा विधानसभा में सत्तारूढ़ राजनैतिक गलियारों में हलचल मच गई।
विधायक प्रेमसागर पटेल के समर्थकों का कहना है कि यह राजनैतिक साजिश है । अब सबकी निगाहें 26 नवंबर की सुनवाई पर टिकी है। (शेष अगले अंक में)

Bharat Rakshak News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!