उत्तरप्रदेशक्राइम

प्रेमिका की मौत के बाद प्रेमी ने मांग में भरा सिंदूर

राजेश गौतम

     भारत रक्षक न्यूज

महराजगंज निचलौल में एक प्रेमी ने प्रेमिका की मौत के बाद अंतिम विदाई से पहले उसकी मांग में सिंदूर भरकर पत्नी स्वीकार कर लिया. इस दृश्य ने सभी को भावुक कर दिया. जानकारी के मुताबिक निचलौल शहर के कृष्णा नगर वार्ड की रहने वाली 22 वर्षीय प्रियंका मद्धेशिया का शहर के ही रहने वाले सन्नी मद्धेशिया के साथ कई सालों से प्रेम संबंध था

दोनों के परिजनों को इसकी भनक लगी तो आपसी सहमति से शादी की तारीख 29 नवंबर को तय हो गई. दोनों पक्ष शादी के लिए तैयारी में भी जुट गए. लेकिन, दुर्भाग्यवश इसी बीच युवती प्रियंका घर के अंदर अचेत अवस्था में मिली. परिजन आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल में भर्ती कराया, जहां पर डॉक्टरों ने युवती प्रियंका को मृत घोषित कर दिया

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक लड़की के गालों और माथे पर ठीक वैसे ही सिंदूर लगा रहा है. जैसे कोई अपनी नवविवाहित दुल्हन को सिंदूर लगाता है. प्रियंका और सन्नी लंबे समय से रिलेशनशिप में थे. इस रिश्ते और शादी के लिए दोनों के परिवार भी राजी थे. लेकिन, अचानक प्रियंका की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई.

शख्स ने अंतिम विदाई से पहले प्रेमिका को मंगलसूत्र पहनाई और फिर उसके शरीर पर साड़ी ओढ़ाया. जब दरवाजे के सामने सड़क पर अर्थी पर रखे प्रेमिका के शव से शख्स पंडित के मंत्रों के बीच विवाह कर रहा था, तो यह सब देखकर परिजन भी भावुक हो गए थे.

थाना प्रभारी अखिलेश कुमार वर्मा के अनुसार यह पारिवारिक मामला है. फिलहाल मृत प्रियंका के पोस्टमाटर्म रिपोर्ट को विसरा सुरक्षित कर लिया गया है.

Bharat Rakshak News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!