न्यायालय जा रहे अधिवक्ता शैलेन्द्र मौर्या पर जानलेवा हमला


भारत रक्षक न्यूज
ब्यूरो महराजगंज
महराजगंज (भारत रक्षक न्यूज) सोमवार को एक अधिवक्ता पर जानलेवा हमला करने का गंभीर मामला सामने आया है। पनियरा थाना क्षेत्र के अनंतपुर मोथई निवासी अधिवक्ता शैलेन्द्र कुमार मौर्य जब न्यायालय जा रहे थे, तब चेहरी फार्म के पास बाइक सवार चार नकाबपोश बदमाशों ने उन पर रॉड से हमला कर दिया। हमले में अधिवक्ता शैलेन्द्र कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए मौके से घटना को अंजाम देते हमलावर मौके से फरार हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल घायल अधिवक्ता को अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस नकाबपोश हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छानबीन कर रही है। इस घटना से वकील समुदाय में आक्रोश व्याप्त है और न्यायालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।