नवविवाहिता की मौत हत्या का आंशका
भारत रक्षक न्यूज
संवाददाता आर के शर्मा निचलौल
महराजगंज जनपद के थाना निचलौल क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा बहरौली में बंदना भारती पत्नी इंद्रेश भारती की हुई मौत से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है ग्राम वासियों के अनुसार वंदना पुत्री राजकुमार निवासी महाशय मोहल्ला वार्ड नंबर 3 नगर पंचायत निचलौल की शादी जून 2023 में इंद्रेश पुत्र स्वर्गीय राम प्यारे निवासी ग्राम सभा बरौली से हुई थी दोनों नव दम्पत्ति अपना दांम्पत्य जीवन निर्वाह कर रहे थे की दोनों लोगों में क्या संदिग्ध कारण बना की वंदना की मौत हो गई स्थानीय लोगों और उपस्थित पुलिस प्रशासन व राजस्व मजिस्ट्रेट के अनुसार मृतीका के गले पर बने निशान को देखते हुए लोगों ने बताया कि युवती की गला दबाकर हत्या किया गया है या फिर रस्सी से गला कसकर मार दिया गया है इस बात की खुलासा तो तब होगा जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आएगा देखने की बात है कि हत्या की खोज पुलिस प्रशासन कब तक कर पाती है शेष अगले अंक में