एक निजी अस्पताल में ऑपरेशन के बाद बच्चे की मौत,महिला की हालत गंभीर,अस्पताल हुआ सील
भारत रक्षक न्यूज
ब्यूरो चीफ बिपिन सिंह महराजगंज
महराजगंज/श्यामदेउवरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगर पंचायत परतावल में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल के पीछे अवैध रूप से संचालित हो रहे अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान जच्चा बच्चा की हालत गंभीर। इलाज के दौरान बच्चों की मौत मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में आने पर महिला की स्थिति को देखते हुए बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए किया गया रेफर, संचालित अस्पताल सील।
आपको बता दें कि अवैध रूप से संचालित हो रहे अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान जच्चा-बच्चा दोनों की हालत गम्भीर हो गई । इलाज के दौरान बच्चों की मौत, इसको लेकर वह मौजूद लोगों द्वारा हंगामा शुरू हो गया जिसके बाद घटना की जानकारी अस्पताल से ही किसी के द्वारा डायल 112 पर दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची 112 पुलिस ने घटना के संबंध में उच्च अधिकारियों को अवगत कराया
इसके बाद मौके पर पहुंची श्यामदेउरवा पुलिस एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात अधीक्षक डॉक्टर राकेश द्विवेदी । जहां से महिला को सरकारी अस्पताल में लाया गया लेकिन हालात को देखते हुए महिला को तत्काल बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया वहीं मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में होने के नाते अस्पताल संचालक के ऊपर कार्यवाही करते हुए अस्पताल को सील कर दिया गया।