 
						भारत रक्षक न्यूज
महराजगंज घुघली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा जोगीया निवासी 22 वर्षिय युवक की जहरीला पदार्थ खाने से उपचार के दौरान मौत हो गयी।
प्राप्त खबर के अनुसार स्थानीय लोगों ने बताया की जोगीया निवासी 22 वर्षिय शिवानंद गौड़ विगत कुछ दिनों से मानसिक तनाव ग्रस्त चल रहा था जो दिनांक 22 सितम्बर को सुबह लगभग 10:30 बजे जहरीला पदार्थ खा लिया, परिजनों को जानकारी होने पर आनन फानन में इलाज हेतु जिला अस्पताल ले गये जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से पूरा परिवार सदमें में है, स्थानीय तथा आस पास के लोगों में भी शोक व्याप्त है सूचना पाकर घुघुली पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेते हुए पंचनामा बनवा कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। तथा मामले को हर विन्दु से जांच करने की कोशिश कर रही है ताकि घटना की वास्तविक स्थिति की जानकारी मिल सके।
 
				
 
						


