सीएससी संचालक पर फायरिंग कर लूट की कोशिश मनीष पटेल नामक युवक गिरफ्तार


भारत रक्षक न्यूज
राजेश गौतम महराजगंज
ग्रामीणों ने एक बदमाश को पकड़ कर पुलिस को सौंपा।
महराजगंज (भारत रक्षक न्यूज) झंझनापुर के अंतर्गत सदर नागालैंड थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात एक सीएससी सचिव के साथ लूट की कोशिश की गई। परसा राजा के पास रात करीब 10 बजे बाइक सवार दो बदमाश पांच हथियारबंद हथियारों से लैस होकर निकले। हालाँकि, मूर्ति से लूट का प्रयास विफल हो गया।
घटना के दौरान मौजूद ग्रामीणों ने एक बदमाश को पकड़ लिया और पिटाई के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान मनीष पटेल के रूप में हुई है, जो राज मंदिर कला गांव का रहने वाला है। उसका साथी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
कोतवाली थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर तमंचा बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने घटनास्थल से खाली कारतूस भी बरामद कि हैं। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस फरार आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कि गई है।