एक किलो 300 ग्राम गांजा-के साथ युवक गिरफ्तार
भारत रक्षक न्यूज
ब्यूरो चीफ बिपिन सिंह महराजगंज
भिसवां काली मन्दिर के पास से गिरफ्तार
शिकारपुर/महराजगंज डॉ0 कौस्तुभ पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थों के समूल खात्मे हेतु चलाये जा रहे आपरेशन वज्र के तहत श्री आतिश कुमार सिंह (P.P.S.), अपर पुलिस अधीक्षक, जनपद- महराजगंज के नेतृत्व व श्री अजय सिंह चौहान (P.P.S.), क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक श्यामसुन्दर तिवारी,थाना-भिटौली, जनपद–महराजगंज की अगुवाई में उ0नि0 मृत्युंजय उपाध्याय, का0 पियुषनाथ तिवारी, का0 सोनू वर्मा थाना -भिटौली, जनपद – महराजगंज के आज दिनांक 16.07.2023 को मुखबीर की सूचना पर अभियुक्त गौतम चौहान पुत्र श्री विनोद चौहान निवासी भिटौली थाना- भिटौली जनपद महराजगंज उम्र 20 वर्ष के पास से एक किग्रा 300 ग्राम अवैध गांजा-के साथ ग्राम भिसवां स्थित काली मन्दिर के पास गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।