ऊँ सैनिक,इंग्लिश मीडियम स्कूल पडरी खुर्द में-मेडल पाकर खुश हुए नौनिहाल
भारत रक्षक न्यूज
ब्यूरो चीफ महराजगंज
महराजगंज/सिसवा ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा पडरी खुर्द मे स्थिति ऊँ सैनिक इंग्लिश मिडियम स्कूल मे 10 मार्च को प्रतियोगिता फरीक्षा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया था जिसमें मेडल पाने वाले छात्रों मे काफी उत्साह देखने को मिला।मुख्य अतिथि के रुप में बल्लो धाम मन्दिर के पीठाधीश्वर व लोक सभा के प्रत्याशी श्री बिजय मिश्रा, विशीष्ठ अतिथि के रुप में पायनियर अखबार के जिला प्रभारी श्री जीतेन्द्र बहादुर शाही ,अति विशिष्ट अतिथि के रुप में ब्राह्मण महासभा के जिला संयोजक श्री राकेश पाण्डेय थे.कार्यक्रम मे सबसे पहले मुख्य अतिथि बिजय मिश्रा जी द्वारा माँ सरस्वती को माल्यार्पण कर दिप प्रज्वलित किया गया. साथ ही पायनियर अखबार के जिला प्रभारी श्री जितेंद्र बहादुर शाही के द्वारा मुख्य अतिथि को माल्यार्पण कर स्वागत किया गया. कार्यक्रम का संचालन कर रहे।
विद्यालय के प्रबन्धक श्री बिपिन कुमार सिंह स्वतंत्र चेतना वरिष्ट पत्रकार व भारत रक्षक न्यूज जिला प्रभारी के द्वारा विशीष्ठ अतिथि श्री जितेंद्र बहादुर शाही को माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।कार्यक्रम मे श्री बिजय मिश्रा ने अपने सम्बोधन मे कहे की शिक्षा सभी के जीवन के लिये अनिवार्य है विना शिक्षा के मनुष्य का जीवन ही ब्यर्थ है मै लोक सभा का चुनाव लडुंगा जनसंपर्क भी कर रहा हूँ हमारे सामने क्षेत्र मे कहीं भी कोई सम्स्या हो रही है तो शीघ्र पहुंच कर लोगों का मदत भी कर रहा हूँ इस क्षेत्र मे महाविद्यालय न होने के कारण पढने वाले बच्चों को बहुत से कठिनाइयों का सामना करना पड रहा है बहुत से क्षात्रों की शिक्षा भी अधूरी रह जा रही है. यदि किसी क्षात्र को किसी भी प्रकार का सहयोग की जरूरत होगी तो मैं यथासंभव उसकी मदत करुंगा अगर मैं लोकसभा का चुनाव जीतता हूँ तो पहला कार्य विश्वविद्यालय का होगा और साथ ही इस क्षेत्र मे जो समस्या होगी उसका समाधान भी करवायेंगे. इसी क्रम मे विशिष्ट अतिथि श्री जितेन्द्र बहादुर शाही व अति विशिष्ट श्री राकेश पाण्डेय ने भी सम्बोधन करते हुए कहा कि बच्चों को अच्छी उच्च शिक्षा की आवश्यकता है .साथ ही माता पिता को चाहिए कि अपने बच्चों पर विशेष। ध्यान दे विद्यालय से हमेशा सम्पर्क करते रहे की उनके बच्चे की शिक्षा किस प्रकार चल रही है। कार्यक्रम मे जयकृष्ण उपाध्याय, प्रदीप तिवारी, अखिलेश यादव, सुशील मिश्रा,सुरन सहानी,सीन्टु सहानी दिनेश रौनियार, आदि अभिभावक मौजूद रहे सभी ने मेडल पाने वाले बच्चों की बहुत सराहना भी की।मेडल पाने वाले बच्चे रीतिक,आदित्य,अनुराग, सत्यम, अमन,प्रियांशी, लक्ष्मी, सम्भा,देवी,आलोक, हर्षिता,अंकुश धनंजय, इन्द्रेश, ओमप्रकाश, प्रियांशु, हिरदेश पल्वी,लक्ष्मीना,सुशील, दीपक,सुष्मिता.गरिमा, रोहन,आर्यन, आदि थे