फंदा लगाकर युवक ने की खुदकशी
परिजनो का रो-रो कर बुरा हाल
भारत रक्षक न्यूज
ब्यूरो चीफ बिपिन सिंह महराजगंज
महराजगंज भिटौली थाना क्षेत्र के सेमरा राजा टोला करमहिया में सोमवार की रात लगभग 12 बजे हरिनारायण उर्फ फुलझारी चौधरी का 18 वर्षीय पुत्र रोहन चौधरी ने अपने कमरे के अंदर दहीने में पड़े बांस बल्ली में कपड़े का फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। रात की पहली नींद ले रहे स्वजनों को इसकी भनक तक नहीं लगी। पहली नींद खुलने के बाद प्रसाधन में जाने हेतु जब मां लीलावती देवी अपने कमरे से बाहर निकली तो खिड़की के रास्ते बंद कमरे में बेटे को फंदे से लटकते देख चीखऔर चिल्ला उठी। शोर सुनकर स्वजन और आसपास के लोग भी जग गए। मृतक के पिता हरिनारायण कतर विदेश में तथा बड़ा भाई प्रद्युम्न सूरत में हैं। घर पर बूढ़ी दादी गुजराती देवी ,माता लीलावती,भाभी करिश्मा और विवाहिता बड़ी बहन सोनम निवासी ग्राम अमवा बेहटिया ,थाना लोटन जिला सिद्धार्थनगर मौजूद थीं जिनका रो-रो कर बुरा हाल है।इसी बीच किसी ने पीआरवी 112 को सूचना दे दी । रात के करीब दो बजे मौके पर अपने हमराहियों के साथ पहुंचे प्रभारी निरीक्षक भिटौली रामाज्ञा सिंह,चौकी प्रभारी भिटौली पंकज पाल व शिकारपुर चौकी प्रभारी मृत्युंजय उपाध्याय ने वस्तुस्थिति की जानकारी ली और दरवाजा तोड़ शव को फंदे से नीचे उतरवाया गया। मृतक की दादी द्वारा अधिक दारु पीने तथा दारू के नशे की वजह से मानसिक अवसाद से ग्रसित हो आत्महत्या कर लेने की तहरीर दी गई है। पंचनामा भरकर शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण हेतु जिला संयुक्त चिकित्सालय महराजगंज स्थित मर्चरी हाउस भेजवा दिया।