फंदे से लटका मिला महिला का शव
भारत रक्षक न्यूज
बिपिन सिंह महराजगंज
महराजगंज,घुघली थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा पिपरा ब्राह्मण उर्फ़ बारीगांव पश्चिम टोला में सदिग्ध परिस्थितियों में चार बच्चियों के माँ का फंदे से लटकता मिला शव जानकारी के अनुसार बारीगांव पच्छिम टोला श्याम सुंदर गोंड पुत्र गुपूत लड़के का शादी (सन 2011) कप्तानगंज थाना क्षेत्र हुआ था ।श्यामसुंदर गोड के पास चार बेटियां व पत्नी के पेट में सात माह का बच्चा पल रहा था मृतक गुंजा का उम्र लगभग(30)वर्ष था पति श्यामसुंदर ने बताया हमारा बारीगांव चौराहे पर चीखना का दुकान चलाता हूं। घटना दिनांक 9/7/2024 रात में श्याम सुंदर गोड अपने दुकान हर रोज कि भाती बंद करके घर गया और खाना खा कर पति पत्नी व बच्चे सो गए रात लगभग 11 बजें श्यामसुंदर गोड का नींद खुला तो देखा की पत्नी गुंजा फंदे से लटक कर आत्म हत्या कर ली है। हत्या कि सुचना गांव में आग कि तरह फैल गया श्यामसुंदर गुंजा कि मौत कि सूचना गुंजा के बहन को दिया। सुबह मायके वाले आए गुंजा के गले व हाथ पर चोट के निसान देख हत्या का आरोप लगाते हुए मृतका के भाई थाने पर तहरीर दिया ।मामले पर नजर रखते हुए घुघली थाना प्रभारी योगेश सिंह ने बताया है की बारिगांव में एक महिला की मौत की सूचना पर पुलिस पहुंची है। शव को कब्जे लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है।पीएम रिपोर्ट के अनुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी।